बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अस्पतालों की लचर व्यवस्था पर सरकार गंभीर, पटना में कोरोना वार्ड में डेढ़ घंटे पर नर्सिंग स्टाफ और तीन घंटे पर डॉक्टर की होगी विजिट

अस्पतालों की लचर व्यवस्था पर सरकार गंभीर, पटना में कोरोना वार्ड में डेढ़ घंटे पर नर्सिंग स्टाफ और तीन घंटे पर डॉक्टर की होगी विजिट

PATNA : राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच अस्पतालों में संसाधनों की कमी और सुविधाओं को लेकर अब सरकार सख्त हो गई है.  अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोरोना वार्ड में हर तीन घंटे पर डॉक्टर और डेढ़ घंटे पर नर्सिंग स्टाफ विजिट करेंगे.

 सोमवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने सभी मेडिकल कॉलेज के वरीय नोडल पदाधिकारी को डॉक्टरों का वार्डवार और बेडवार रोस्टर चार्ट बनाने, कार्य आवंटित कर दायित्व निर्धारित करने, कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने, कर्तव्य से अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बारे में रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त डॉक्टर को हर 3 घंटे पर वार्ड और बेड पर विजिट कर मरीज का समुचित इलाज करने, एएनएम व जीएनएम नर्स समुचित प्रशिक्षण देने, वार्ड में डेढ़ घंटे के अंतराल पर विजिट करने, मरीजों के लिए दवा पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया गया है.

मौके पर पटना और नालंदा के डीएम, पीएमसीएच, एनएमसीएच, वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी के प्राचार्य, अधीक्षक, वरीय नोडल पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में इलाज की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है.

 

Suggested News