बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

झारखंड से भागलपुर इलाज कराने आये दंपत्ति को नकली पुलिस बनकर ठगा, जांच में जुटी पुलिस

झारखंड से भागलपुर इलाज कराने आये दंपत्ति को नकली पुलिस बनकर ठगा, जांच में जुटी पुलिस

भागलपुर. शहर की सड़कों पर अगर आप चल रहे हैं तो संभल जाइए, क्योंकि यहां कभी भी नकली पुलिस बनकर आपको कोई लूट सकता है। ऐसी ही घटना समाहरणालय के पास रोड पर घटी। झारखंड के दुमका से इलाज कराने भागलपुर आये दिलबर हुसैन से एक युवक ने पुलिस का बड़ा बाबू बताकर पांच हजार रुपये ठग लिये।

महिला अपने पति को डॉक्टर से दिखा कर समाहरणालय के पास ऑटो से उतरी और मनाली चौक की ओर जा रही थी। इसी क्रम में ठग युवक ने दोनों को रोका और खुद को बड़ा बाबू बता कर किसी को फोन से कह रहा था कि दो लोगों को पकड़े हैं। इन दोनों को जेल भेजना है। वहीं पत्नी को तब तक पानी लाने के लिए भेज दिया और दिलबर हुसैन के पॉकेट में रखा पैसा निकाल कर वह फरार हो गया।

वहीं ठग की तस्वीर जब उसे दिखायी गयी तब पीड़िता ने उसे पहचान लिया। ठग का नाम बबुआ पाठक बताया जा रहा है। मीडिया कर्मियों के पहल पर जोग्सर पुलिस पीड़िता और उनके पति को थाने ले गई और मामला दर्ज कर ठग की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना से पहले भी बबुआ पाठक नाम का ठग फर्जी प्रेस कार्ड बनाकर पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। 



Suggested News