IPS आदित्य कुमार की जमानत याचिका पर कोर्ट में हुई सुनवाई, जानें क्या हुआ फैसला

PATNA : फर्जी फोन कॉल के मामले में फरार चल रहे आईपीएस आदित्य कुमार की अग्रिम जमानत याचिका पर आज पटना के सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने फैसला अगली सुनवाई तक सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार फिलहाल निलंबित चल रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी हुआ है।
हाईकोर्ट जा सकते हैं
बताया जा रहा है कि अगर सिविल कोर्ट से आईपीएस आदित्य कुमार की जमानत याचिका खारिज हो जाती है, तो इसके बाद वह हाईकोर्ट में अपील के लिए जा सकते हैं।
यह है पूरा मामला
शराब से जुड़े मामले में गया के एसएसपी रहने के दौरान आरोपियों को छोड़ने के मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद अपना निलंबन वापस लेने के लिए उन्होंने अपने मित्र अभिषेक कुमार को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाकर डीजीप को कॉल कराया और केस को वापस लेने के दबाव बनवाया। इसके बाद उन्होंने दोबारा कॉल कर अपने लिए जिले में नियुक्ति करवाने की कोशिश की। मामला सामने आने के बाद से ही आदित्य कुमार बिहार से फरार चल रहे हैं।