NAWADA NEWS : बकाया पैसे मांगने पर चचेरे भाई ने की पति पत्नी की पिटाई, अस्पताल में चल रहा है इलाज

NAWADA : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के कैथिर गांव में मारपीट में पति-पत्नी जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में जयमंती देवी व उनके पति अनिल कुमार शामिल हैं। 

घायल महिला ने बताया कि तीन साल पहले उन्होंने अपने चचेरे भैसुर ललन यादव को बोरिंग के लिए 40 हजार रुपये दिया था। बकाया पैसा मांगने पर वे गाली-गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाते थे। जिसके बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 

महिला ने बताया की स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं। घायल पति पत्नी ने बताया कि बताया की चचेरे भैसुर व उनके परिवार के अन्य सदस्य लाठी-डंडा, खंती आदि लेकर पहुंचे और मारपीट करना शुरू कर दिया।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट