वैशाली में आपसी विवाद में चचेरे भाई ने युवक को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

VAISHALI : वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के हरौली इस्माइलपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में आपसी विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति को गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती करवाया।
घटना के बाद पुलिस इस सम्बन्ध में दोनों पक्षों से जानकारी प्राप्त कर रही है। घायल युवक हरौली इस्माईलपुर निवासी अभय कुमार है। जिसको चचेरे भाई ने गोली मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस ने घायल को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष राजन पांडेय ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हुई गोलीबारी एक ही व्यक्ति को गोली लगी है जिसका इलाज सदर अस्पताल चल रहा हैं। घटनास्थल पर पुलिस कैम्प कर रही हैं।
वैशाली से अमरेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट