बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतीहारी के अरेराज कोरोना हेल्थ केयर सेंटर की हुई शुरुआत, डीएम ने किया उद्घाटन

मोतीहारी के अरेराज कोरोना हेल्थ केयर सेंटर की हुई शुरुआत, डीएम ने किया उद्घाटन

MOTIHARI : पूर्वी चंपारण के अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में बने एएनएम कालेज में 60 बेड के डेडिकेटेड कोरोना हेल्थ केयर सेंटर का शनिवार को फीता काटकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा शुभारंभ किया गया. 

इस मौके पर डीएम अशोक ने कहा कि अरेराज डेडिकेटेड कोरोना हेल्थ केयर के तर्ज पर सभी अनुमंडल में कोरोना हेल्थ केयर सेंटर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा की जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला में जांच की संख्या बढ़ायी गई है. कोई भी जिला के किसी पीएचसी से लेकर रेफरल व सदर अस्पताल में जांच करवा सकता है .

अरेराज के डेडिकेटेड कोरोना हेल्थ केयर सेंटर कुशल चिकित्सक,एएनएम के साथ ऑक्सीजन,सीसीटीवी कैमरा,मेडिसिन सेंटर,कंट्रोल रूम सहित सुबिधा से लैस होगा. सीसीटीवी कैमरा से मरीज के हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी.  .

वही डीएम अशोक द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए डेडिकेटेड कोरोना हेल्थ केयर की बेड से लेकर सभी व्यव्यस्था की जनकारी ली गई. उन्होंने लाइट की व्यवस्था सुदृढ करने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक को दिया गया. मौके पर सीएस डॉ रंजीत राय, उपाधीक्षक डॉ नीरज कुमार ,बीडीओ,सीओ सहित उपस्थित थे. 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Suggested News