बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीपीआईएम सेंट्रल कमिटी के सदस्यों ने अगुवानी एप्रोच पथ के रैयतों से की मुलाकात, कहा मुआवजे के लिए होगा आन्दोलन

सीपीआईएम सेंट्रल कमिटी के सदस्यों ने अगुवानी एप्रोच पथ के रैयतों से की मुलाकात, कहा मुआवजे के लिए होगा आन्दोलन

BHAGALPUR : सुलतानगंज में अगुवानी एप्रोच पथ  के कासीमपुर के रैयत किसानों से मिलने सीपीआईएम सेंट्रल कमिटी के मेबर अवधेश कुमार, कामरेड राज्य सचिव मंडल के सदस्य अरुण कुमार मिश्रा, कोमरेड भागलपुर जिला के सचिव दशरथ प्रसाद, कोमरेड जिला सचिव मंडल के सदस्य सुभाष तांती, राजद के शिशिर कुमार सिंह, युवा राजद अध्यक्ष नटबिहारी मंडल कासीमपुर पहुंचे। इस दौरान सीपीआईएम सेंट्रल कमीटी के मेंबर अवधेश कुमार, बिहार राज्य कामरेड मंडल के सदस्य अरुण कुमार मिश्रा ने अगुवानी एप्रोच पथ के कासीमपुर रैयत किसानों कि समस्याओं के बारे मे घंटों बैठक कर जानकारी ली। 


वहीँ उन्होंने कहा की जिला प्रशासन द्वारा अबतक रैयत किसानों को उचित मुआवजा नहीं देना और जिला प्रशासन द्वारा रैयत किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर 96 लोगों को अलग अलग धारा मे प्राथमिक दर्ज करना दुरभाग्यपुर्ण है। साथ ही अगुवानी पुल का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान सीपीआई सेंट्रल कमिटी के मेंबर अवधेश कुमार ने मिडिया को बताया कि रैयत किसानों को सरकारी मुआवजा नहीं देने उन पर दंडनात्मक कार्यवाही करना और झुठे मुकदमा मे फसाने यहां तक महिलाओं को भी पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर पिटाई करने की तीव्र निंदा की।  

साथ ही कहा की यह पूरी घटना भागलपुर जिले कई अंचलों के. रैयत  किसानों के साथ हुई हैं। सब को एकजुट कर भागलपुर मे बडे पैमाने पर भूमि अधिकार आंदोलन करते हुये न्याय दिलाने का प्रयास करेगें। साथ ही अरुण कुमार मिश्रा ने कहा की एसपी सिंगला पुरी तरह भ्रष्ट कंपनी हैं। इसके द्वारा निर्मित गंगा पुल हवा के एक झोके मे टूट जाना एक सवाल खड़ा करता हैं। उन्होंने कंपनी को काली सूची मे डालने की मांग की। लेकिन सरकार द्वारा इन्हीं को बार बार काम देना राज्य सरकार एंव स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत का परिणाम हैं। इस दौरान सुचित प्रसाद सिन्हा, अरविंद कुमार,राजद के अत्यंत पिछडा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष मुकेश ठाकुर सहित रैयत किसान मौजूद थे।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 


Suggested News