डिहरी के स्थित रेल ओवर ब्रिज में आई दरार, भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक, हर दिन गुजरती है हजारों बालू लदे ट्रकें

DEHRI :- खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां गया-मुगलसराय डीडीयू रेलखंड के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन के पास मकराईन में स्थित रेलवे के ओवर ब्रिज के दो सस्पेंशन पिलर में दरार आ गई है। सूचना मिलते ही रेलवे तथा स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं तथा सस्पेंशन पिलर में आई दरार का जायजा ले रहे हैं। आरओबी में आई दरार को देखते हुए तत्काल डिहरी के एसडीएम ने इस पुल पर भारी वाहनों के परिचालन पर फिलहाल रोक लगा दी है। 

बता दें कि पाली पुल के नजदीक मकराईन ओवरब्रिज के दो सस्पेंशन पिलर में दरार होने की सूचना स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन को दिया। जिसके बाद रेलवे के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि रेल ओवर ब्रिज के दो सस्पेंशन पिलर के नीचे तथा टॉप पॉइंट पर जॉइंट में ब्रेक हुआ है। रेलवे के तकनीकी विभाग के अभियंता भी मौके पर पहुंचे हैं। 

साथ ही डीएफसीसी की टीम भी मुआयना कर रही है। बता दें कि आज से 8 साल पहले वर्ष 2015 में ही सीएम नीतीश कुमार ने रिमोट कंट्रोल से इसका उद्घाटन किया था। उस दौरान भी इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हुए थे। फिलहाल इस रेलवे ओवरब्रिज पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है।

Nsmch
NIHER

बालू के कारोबार पर पड़ेगा प्रभाव

आरओबी पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने से सबसे ज्यादा प्रभाव बालू के कारोबार पर पड़ेगा। अभी हर दिन इस आरओबी से एक हजार के करीब ट्रकें और ट्रैक्टरों की आवाजाही होती है। बताया जा रहा है कि पुल में दरार आने की एक वजह इस पर गुजरनेवाले ओवरलोड ट्रकें भी है।