जेल में बंदियों के बीच खेला गया क्रिकेट टूर्नामेंट, फाइनल देखने पहुंचे डीएम-एसपी, जानें कौन बना विजेता

NAWADA : बिहार के नवादा में शनिवार मंडल कारा नवादा में बंदियों के द्वारा नॉट आउट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 4 टीम गांधी, नेहरू, आजाद और टैगोर के बीच  नॉकआउट प्रतियोगिता शामिल हुए उसमें विजेता टीम आजाद टीम और कारा प्रशासन की टीम के साथ जेल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। 

फाइनल मैच का उद्घाटन प्रभारी जिला पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा के द्वारा एसपी अम्बरीष राहुल  एसडीओ अखिलेश कुमार एवं प्रोबेशन आईएएस अपूर्वा त्रिपाठी की उपस्थिति में किया गया। इस महत्वपूर्ण पूर्ण मैच में कारा प्रशासन की टीम आठ विकेट से विजय रही। बंदियों के लिए एवं कारा प्रशासन की ओर से खेल रहे हैं कक्षपालो के लिए कई प्रकार के पुरस्कार की व्यवस्था की गई थी। 

जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार ने बताया कि विजेता टीम और उपविजेता टीम को कारा अधीक्षक अजीत कुमार के द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर कारा प्रशासन की ओर से अधीक्षक अजीत कुमार, उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार राय, सहायक अधीक्षक राजेश कुमार, सुनील कुमार, रिंकी कुमारी के अलावा और भी कई कर्मी उपस्थित थे ।

Nsmch
NIHER

इस महत्पूर्ण मौके पर जिला प्रशासन की ओर से आए हुए समस्त पदाधिकारी  ने इस प्रतियोगिता की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिता करवाने का उन्होंने सलाह दिया।