PATNA CITY: बीते कुछ वक्त से आपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी तो दर्ज की जा रही है, उसके साथ ही बढ़ रहे हैं आपसी विवाद में होने वाले अपराध। कई ऐसे लोग भी हैं जो आपसी और पारिवारिक विवाद में खूनी वारदातों को अंजाम देते हैं। इसी कड़ी में पटना सिटी क्षेत्र के गोपालपुर थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह एक व्यक्ति को गोली मार दी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
गोपालपुर थाना क्षेत्र में सुबह सुबह घर के दरवाजे के पास बैठे रजनीश नाम के व्यक्ति को सुबोध नाम के अपराधी ने गोली मार दी। इस वारदात में रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आननफानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आसपास के लोगों के मुताबिक आपसी विवाद में रजनीश को गोली मारी गई है।
वहीं हमलावर सुबोध को भी गोपालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल घायल युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस उससे पूछताछ करेगी और आगे कार्रवाई करेगी। बता दें, बीते दिनों पटना सिटी इलाके में आपराधिक वारदातों में कई गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लगभग रोज ही किसी ना किसी तरह के अपराध इस इलाके में दर्ज हो रहे हैं, जो पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं।