मुखिया से फोन कर अपराधियों ने मांगी एक लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी, जांच में जुटी पुलिस

MOTIHARI: मोतिहारी के हरसिद्धि प्रखण्ड के घीवाढार पंचायत के मुखिया बीरेंद्र कुमार से अपराधियों ने फोन कर एक लाख रूपया की रंगदारी मांगी है। रंगदारी की राशि नही देने पर हत्या करने का धमकी दिया है। रंगदारी मांगने से मुखिया का पूरा परिवार दहश्तजादा है। भयभीत मुखिया ने मामले में थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

 मुखिया ने बताया कि उनके मोबाइल पर गुरुवार को एक व्यक्ति ने फोन कर रंगदारी में एक लाख रूपया मांगा, नही देने पर कहा कि तुम्हारे परिवार के कोई सदस्य को टपका दिया जाएगा। रंगदारी मांगने वाला व्यक्ति ने कहा की मेरा नाम हीरा है। लोग मुझे हीरा भाई कहते है। एक जान की कीमत एक लाख रूपया है। तुम फौरन डीएम एसपी को फोन करो। सुरक्षा ले लो। नही तो ऐसा कांड करूंगा तुम्हारा नाम निशान मिट जायेगा। उल्टी गिनती शुरू कर दो। अन्यथा बचना है तो एक लाख रूपया जमा कर दो। 

मुखिया बीरेंद्र से फोन के बाद व्हाट्स एप पर मेसेज कर भी धमकी दी गई है। मुखिया का पूरा परिवार काफी दहशत में है। मुखिया ने कहा कि उनके घर में सभी बेचैन है। साथ ही पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की मांग की है। 

Nsmch
NIHER

हरसिद्धि थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि मुखिया से रंगदारी मांगने का मामला आया है ।मुखिया द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है । प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच कर अग्रतर करवाई की जा रही है।