गया में अपराधी बेख़ौफ़, पुलिस की गश्ती वाहन के सामने से ले भागे 8 लाख के गहने

GAYA : बिहार के गया में अपराधियों का तांडव सर चढ़कर बोल रहा है। हद तो तब हो गई जब पुलिस गश्ती वाहन के ठीक सामने अपराधियों ने एक व्यक्ति से लगभग 7 से 8 लाख रूपये के जेवर लूट लिया। पुलिस देखती रह गयी और छीनने वाला अपराधी मौके से चंपत हो गया। हालाँकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना से सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि गया में अपराधियों का तांडव किस तरह बदस्तूर जारी है।
बताते चलें की कोतवाली थाना अंतर्गत गोल पत्थर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस गश्ती के सामने ही लगभग 7 से 8 लाख रुपये के जेवर का छिनतई कर लिया। हालाँकि सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता दिख रहा है। वारदात की तस्वीर सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना दीप ज्वेलर्स के मालिक गोपाल प्रसाद के साथ हुई है। बाइक सवार दो अपराधियों ने जेवर से भरा बैग झपट्टा मारकर पुलिस गस्ती की गाड़ी के आगे से ही ले उड़े। लगभग 7 से 8 लाख का जेवर बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट