पटना में अपराधी बेख़ौफ़, सीआरपीएफ जवान के घर में की लाखों के गहनों और सामान की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

पटना में अपराधी बेख़ौफ़, सीआरपीएफ जवान के घर में की लाखों के गहनों और सामान की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : पटना में पुलिस की तमाम चौकसी के बावजदू अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। 

इसी कड़ी में  पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के रामकृष्णा पथ में सीआरपीएफ के जवान के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि सीआरपीएफ का जवान अपने पूरे परिवार के साथ 23 तारीख को अपने गांव आरा शादी में गया हुआ था। 

इसी बीच अज्ञात चोरों ने ताला काटकर लाखों के गहने और गैस की चोरी कर ली। सीआरपीएफ के जवान राजीव रंजन के मुताबिक उन्होंने इस चोरी की घटना का शक अपने मकान मालिक के बेटे पर जाहिर की है। 

राजीव रंजन ने बताया कि मकान मालिक का बेटा चरस और अफीम का सेवन करता हैं। कहीं ना कहीं इस चोरी की घटना में मकान मालिक का बेटा शामिल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट 


Find Us on Facebook

Trending News