BIG BREAKING : वैशाली में अपराधी बेख़ौफ़, ज्वेलरी दुकान से लूटे 3 किलो सोना और 10 लाख रूपये

VAISHALI : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. इसी कड़ी में अपराधियों ने सोना चांदी के दुकान में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है की अपराधियों ने तकरीबन 3 किलो सोना और 8 से 10 लाख कैश की लूट की घटना को अंजाम दिया है. 

करीब एक करोड़ से अधिक की लूटपाट का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना नगर थाना के अनवरपुर चौक के पास के बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है की बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है. 

सारा सामान लुटने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीँ दुकान में लगे सीसीटीवी के हार्ड डिस्क भी अपराधी अपने साथ लेते गए. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे वैशाली एसपी ने बताया कि पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. 

वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट