BIG BREAKING : वैशाली में अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूटे करोड़ों के गहने, दुकान मालिक की जमकर की पिटाई

VAISHALI : वैशाली में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना को सुलझा भी नहीं पाती है की अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताज़ा मामला जिले के महुआ थाना क्षेत्र के महुआ बाजार में सामने आया है। जहाँ महुआ पातेपुर रोड में कृष्णा ज्वेलर्स में बाइक सवार अपराधियों ने करोड़ों रुपए के आभूषण की लूट की घटना को अंजाम दिया है।
अपराधियों ने आभूषण दुकान में दिनदहाड़े की वारदात को अंजाम दिया है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है की चार बाइक पर सवार होकर 8 की संख्या में आये अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
अपराधियों ने दुकान मालिक को बांधकर की लूटपाट की और उनकी जमकर पिटाई भी की है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गयी है। हालाँकि अभी लूट की रकम का खुलासा नहीं है।
वैशाली से राजकुमार की रिपोर्ट