वैशाली में सीएसपी संचालक से अपराधियों ने लूटे डेढ़ लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस

VAISHALI : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाती है। तबतक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जा रहे हैं। 


इसी कड़ी में आज लूट की अफवाह में दिनभर जिला पुलिस अस्त व्यस्त रही। आखिरकार लालगंज में सीएसपी कर्मी से अपराधियों ने 1.5 लाख की लूट की घटना को अंजाम दे दिया। घटना लालगंज थाना के लंगड़ा चौक के समीप की बताई जा रही जा रही है। 

Nsmch
NIHER

जहाँ स्टेट बैंक के सीएसपी कर्मी से लूट की घटना हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है। मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी भी पहुँच गए हैं।

वैशाली से विकास महापात्रा की रिपोर्ट