अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े युवक को मारी गोली

BUXAR : बिहार में क्राइम में इन दिनों लगातार वृद्धि हुई है. तजा घटना बक्सर जिले की है. जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. जिससे उस युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्‍पताल में भर्ती करा कर मामले की जांच कर रही है. 

यह घटना बक्सर के आदर्श नगर की है. मिली जानकारी के अनुसार बबलू आदर्श नगर स्थित अपने घर जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए 20 की संख्या में रहे अपराधियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक गोली बबलू के कंधे में लगी और वह वहीं गिर गया. उसे गोली लगता देख अपराधी मौके से फरार हो गए. घायल युवक के दोस्त प्रीतम ने बताया कि बबलू और उसको गोली मारने वाला अपराधी पहलर दोस्त हुआ करते थें।  कुछ समय पहले ही उनलोगों के बीच किसी मामूली बात पर विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों की दोस्ती टूट गई थी. जिसके बाद आज 20 की संख्या में पहुँच अपराधियों ने बबलू को गोली मार दी. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.