पटना में अपराधियों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

PATNA : पटनासिटी में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। मामला बायपास थाना क्षेत्र के धबलपुरा अखाड़ा के पास की है। जहां मंजय नामक युवक कुछ लोगों के साथ अपने घर के पास ही बैठा हुआ था।
तभी अचानक कल्टी उर्फ सोनू ने मंजय नामक युवक को गोली मार दी। जिसके बाद उसे इलाज़ हेतू एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज़ के क्रम में मौत हो गयी। पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गयी।
जिसके बाद मौके वारदात से पुलिस को तीन खोखे मिले है। मामले में सिटी एएसपी ने बताया कि युवक को सिर में गोली मारी गयी है। जिसकी मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से तीन खोखे मिले है। फिलहाल किस कारण से युवक को गोली मारी गयी। इसकी जांच पुलिस कर रही है। वहीँ घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट