बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में करोड़ों की जमीन हड़पने का खेल, पुलिस ने व्यवसायी बंधु समेत 11 पर दर्ज किया धोखाधड़ी का केस

मोतिहारी में करोड़ों की जमीन हड़पने का खेल, पुलिस ने व्यवसायी बंधु समेत 11 पर दर्ज किया धोखाधड़ी का केस

MOTIHARI: मोतिहारी के एक बड़े व्यवसायी परिवार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. नगर थाने की पुलिस ने व्यवसाई बंधु समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ धारा-420 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. शहर के हेनरी बाजार के व्यवसाई विवेक मेहता, विकास मेहता, सिपाही राय. समेत अन्य 11 पर चंद्रहिया स्थित खाता-237 खेसरा-1318 की जमीन को फर्जी-फरेबी और धोखे से हड़पने की कोशिश करने का आरोप है। नगर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जमीन का अवैध कारोबार 

धोखाधड़ी के शिकार हुए आवेदक सुनील सिंह ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि मैंने वर्ष 2018 में इस खाता-खेसरा की 12 कट्ठा जमीन का दो रजिस्टर्ड बयनामा से खरीद किया. इसके बाद उसे दखल कब्जा किया. कुछ दिन पूर्व विवेक मेहता द्वारा धारा 144 के तहत वाद दायर किया गया. साथ ही फर्जी व नाजायज बयनामा कर दखल कब्जा करना शुरू किया. इसके बाद अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा धारा-144 को समाप्त कर दिया गया. इसके बाद फर्जी-फरेबी बयनामा को रजिस्ट्री ऑफिस मोतिहारी में जांच-पड़ताल किया. नकल लेने पर पता चला कि विवेक मेहता, विकास मेहता दोनों पिता उमेश कुमार मेहता मोहल्ला हेनरी बाजार मोतिहारी के अलावे सिपाही राय रमगढ़वा टोला मुफस्सिल थाना समेत कुल 11 लोगों का गठजोड़ है. इन लोगों के द्वारा मेल मिलाप कर साजिश के तहत व जाल फरेब कर धोखे से मेरी निजी जमीन को हड़पने की नीयत से परेशान किया जा रहा है. 

नगर थाने की पुलिस ने व्यवसाई बंधु समेत 11 पर दर्ज किया केस 

आवेदक ने नगर थानाध्यक्ष से गुहार लगाया है कि जब मेरे द्वारा पूछा गया तो मारपीट व खून खराबा करने की धमकी दिया जा रहा है. इन सभी लोगों का सांठगांठ का स्थानीय भू माफियाओं एवं असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ है. इसलिए हमें न्याय दें. इसके बाद नगर थाने की पुलिस ने इन सभी पर केस दर्ज किया है. उनके खिलाफ धारा- 420, 46,7 468, 471, 504, 506 व 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है.

Suggested News