बिहार की काशी सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सावन की प्रथम सोमवारी पर उमड़ी भक्तों की भीड़, कड़ी सुरक्षा के बीच ढाई बजे रात्रि से हो रहा जलाभिषेक

MOTIHARI : इस साल 58 दिन तक चलनेवाले देवधि देव महादेव के प्रिय मास सावन के प्रथम सोमवारी पर बिहार के काशी मोतिहारी जिला के अरेराज स्थित मनोकामना पूरक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए देर रात से ही श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। बोल बम,ॐ नमः शिवाय ,हर हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालु ढाई बजे रात्रि से ही जलाभिषेक में जुटे है। कड़ी सुरक्षा के बीच भक्त कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे है ।श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल को लगाया गया है।
वहीं दर्जनों स्थान पर ड्राप गेट ,फिक्स गेट ,नियंत्रण कक्ष व सीसीटीवी कैमरे से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है ।वही महिला पुरुष के लिए अलग अलग अरघा की व्यवस्था किया गया है।श्रद्धालु गंडक नदी सहित पवित्र नदियों से जलभरी कर जलाभिषेक करने में जुटे है।पड़ोसी देश नेपाल, पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश सहित बिहार के भिन्न भिन्न जिले से भक्त पवित्र नदियों से जलभरी कर जलाभिषेक में जुटे है।
भक्तों की सुरक्षा को लेकर इतनी मुक्कमल व्यवस्था की गई है कि परिंदा भी पग नही मार सकते .सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर से लेकर चप्पे चप्पे पर 250 पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा बल के साथ साथ अनुमंडल के सभी थाना पुलिस को तैनात किया गया है ।