बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की हुई मौत ,बाइक से घर जाने के दौरान इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की हुई मौत ,बाइक से घर जाने के दौरान इलाज के दौरान मौत

PATNA : राजधानी पटना से सटे  बिहटा थाना इलाक़े में सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिहटा थानाक्षेत्र के चीनी मिल रोड में बीते देर रात्रि अज्ञात वाहन के चपेट में आने से  बाइक सवार सीआरपीएफ जवान एव एक अन्य व्यक्ति  सड़क हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गया। जहां इलाज के दौरान सीआरपीएफ जवान की अस्पताल में मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के तारेगना गांव निवासी शिवपूजन यादव का 33 वर्षीय पुत्र सह सीआरपीएफ जवान शिव कुमार के रूप में हुई है जबकि घायल व्यक्ति की पहचान बलराम चौधरी के रूप में बताया जा रहा है। 

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मौत की सूचना प्राप्त होने के बाद जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है बीते 6 अगस्त को सीआरपीएफ जवान शिवकुमार छुट्टी लेकर अपने घर आया था और 29 अगस्त को छुट्टी खत्म होने को था। वर्तमान में सीआरपीएफ जवान छत्तीसगढ़ राज्य में तैनात था।वही बिहटा के चीनी मिल रोड में एक किराए के घर में अपने परिवार के साथ रहता था। मृतक जवान शिव कुमार की शादी बीते 2008 में दुल्हीनबाज़ार थानाक्षेत्र निवासी उर्मिला देवी से हुआ था जवान के दो बच्चे और एक बच्चा है।

वहीं मृतक जवान के परिजन मनोज कुमार ने बताया कि देर रात्रि सूचना मिली कि शिवकुमार  एव बलराम चौधरी सड़क हादसे में घायल हो गए हैं जिसके बाद हम सभी लोगों घटनास्थल पर पहुंचे जहां घायल दोनो  को अस्पताल में भर्ती है जहां सीआरपीएफ जवान शिवकुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने बताया कि वह अपने बाइक से अपने किराए के मकान पर जा रहे थे इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारी है।

मामले में बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बीते देर रात्रि थानाक्षेत्र के चीनी मिल रोड में सड़क हादसे की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक सीआरपीएफ जवान शिवकुमार की मौत हो गई। मौत की सूचना प्राप्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु दानापुर भेजा गया। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है हालांकि परिजनों के तरफ से थाने में लिखित आवेदन दिया गया जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है साथ ही उन्होंने ने बताया कि इस घटना में एक  अन्य  व्यक्ति घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है घटना के बारे में घायल व्यक्ति से फर्द बयान लिया जाएगा।


Suggested News