BIG BREAKING : सिवान में अपराधियों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली, डेढ़ लाख रूपये लूटे

SIWAN : बिहार विधानसभा का चुनाव खत्म होने के बाद अब एक बार फिर अपराधी सक्रिय हो गए है. आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर वे पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में अपराधियों ने गुठनी थाना क्षेत्र धनवती बाजार में सीएसपी संचालक को गोली मारकर जख्मी कर दिया.
जख्मी संचालक का नाम ओमप्रकाश यादव बताया जा रहा है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की सीएसपी संचालक बैंक में रूपये जमा करने जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.
गंभीर अवस्था में इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है की रूपये लूटने की नियत से सीएसपी संचालक को गोली मारी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार डेढ़ लाख रुपये की लूट हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सिवान से विजय कुमार की रिपोर्ट