बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेतिया में साइबर क्राइम गिरोह का पर्दाफाश, 36 लाख रूपये के साथ 5 गिरफ्तार

बेतिया में साइबर क्राइम गिरोह का पर्दाफाश, 36 लाख रूपये के साथ 5 गिरफ्तार

BETTIAH : पश्चिम चंपारण जिला के पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 36 लाख 4 हजार 5 सौ रुपया वकईसंदिग्ध सामान के साथ 5 अपराधियों को धर दबोचा है. सभी अपराधी साइबर क्राइम से जुड़े थे.  बताया जा रहा है की सभी मझौलिया थाना क्षेत्र में एकत्र हुए थे और गांव के भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे. इनके पकड़े जाने के बाद कई जिला और राज्य में इनके लिंक का पता चला है. 

इस संबंध मेपुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्माने बताया कीगुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराध के सक्रिय अपराधी मझौलिया थाना क्षेत्र में एकत्र हुए हैं. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए बेतिया सदर अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल परिमल पांडे के साथ दारोगा राजरुप राय के नेतृत्व में एक विशेषटीम का गठन करछापामारीकी गई. 

गठित विशेष टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को 36 लाख 4 हजार 500 रुपया नगद, 22 मोबाइल, 25 बैंक पासबुक, 41 एटीएम कार्ड, 19 सिम कार्ड, 1 एटीएम क्लोन डिवाइस व 1 जिओ वाईफाई डिवाइस जब्त किया गया. गिरफ्तार होने वालों में गोपालगंज जिला के मांझा थाना के कर्णपुरा निवासी मोहम्मद आजाद आलम,प॰चंपारण के मझौलिया थाना के जौकटिया निवासी शमशाद आलम, बगहा के चौतरवा थाना के बसंतपुर निवासी मंटू कुमार, बसंतपुर सिसवा निवासी सोनू कुमारऔरपूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना निवासी मंटू कुमार है. 

साथ ही उन्होंने यह भी बतायाकी अपराधिक इतिहास खंगालने के क्रम में पता चला कि मोहम्मद आजाद आलम गोपालगंज निवासी के विरुद्ध मझौलिया थाना कांड संख्या 228/19 दर्ज है. साथ ही इसके विरूद्ध गोपालगंज जिला के नगर थाना के कई कांडों दर्ज हैं. 

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News