पूर्णिया कमिश्नर के सचिव के नाम पर साइबर अपराधियों ने मांगे रूपये, शिकायत लेकर सचिव पहुंचे थाने

PURNEA : पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव शाहिद परवेज के नाम से साइबर अपराधियों द्वारा कई लोगों को फर्जी कॉल और मैसेज कर पैसा मांगने की बात सामने आई है. इस बाबत सचिव शाहिद परवेज ने खजांची हाट थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है. 


प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के कई स्टाफ ने कहा कि उन्हें एक नंबर से व्हाट्सएप मैसेज और इंटरनेट कॉल आ रहा है. उसके डीपी में आयुक्त के सचिव शाहिद परवेज का फोटो लगा हुआ है. मैसेज में हाय हेलो के बाद कुछ बातें कह रहा है. कुछ लोगों से पैसे की भी मांग की गई है. हालांकि इन लोगों ने इसकी सूचना तुरंत आयुक्त के सचिव शाहिद परवेज को दी. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ और आयुक्त के सचिव ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई . 

Nsmch

गौरतलब है कि एक साल पहले पूर्णिया के पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ के नाम पर भी साइबर अपराधियों के द्वारा कुछ लोगों से ठगी किया गया था और इसी तरह का मैसेज भेजा गया था. जिसमें सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रीनिवास ने एक लाख रूपये भी भेज दिया था. 

फिर से एक बार साइबर अपराधी प्रमंडलीय कार्यालय को अपना निशाना बनाए हुए हैं. वही आयुक्त के सचिव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे साइबर अपराधियों के चंगुल में ना फंसे. ये लोग उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर ठगी का प्रयास कर रहे हैं. 

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट