बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में बालू माफियाओं की दबंगई : घाट के केयर टेकर के पूरे परिवार को जमकर पीटा, महिला समेत 5 गंभीर रुप से घायल

नवादा में बालू माफियाओं की दबंगई : घाट के केयर टेकर के पूरे परिवार को जमकर पीटा, महिला समेत 5 गंभीर रुप से घायल

NAWADA : जिले में बालू माफियों की एकबार फिर दबंगई सामने आई है। बालू घाट के केयर टेकर द्वारा रोके जाने पर अवैध कारोबारी द्वारा केयर टेकर के घर में घुसकर पूरे परिवार की जमकर पिटाई की गई है। घटना में केयर टेकर समेत पांच लोग गंभीर रुप से घायल है जिसमें एक महिला भी शामिल है। सभी घायलों को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के कादिरगंज ओपी थाना के लोहरपुरा गांव बालू घाट केयर टेकर सनोज सिंह अपने घर के बाहर सड़क किनारे खड़े थे। इसी बीच गांव के कुछ लोग बालू घाट से बालू चोरी कर ट्रैक्टर से ले जा रहे थे। केयर टेकर ने ट्रैक्टर को रोककर चालक से पूछा कि बालू कहां से लेकर आ रहा है। बालू का चालान है। 

बताया जा रहा है कि केयर टेकर के पूछने पर वाहन चालक ने कहा कि तुम मेरा मालिक है जो तुमको बताएं। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए वाहन लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद लोहे का रड व लाठी डंडा लेकर आधा दर्जन लोग केयर टेकर के घर पर पहुंचे। इसके बाद घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए केयर टेकर सनोज सिंह के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही उनके घर में रहे महिला समेत अन्य लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। 

इस घटना में बालू केयर टेकर सनोज सिंह,पत्नी रीता देवी, भाई मनोज सिंह व भाभी अनार देवी एवं उनकी मां कुंती देवी जख्मी हो गए। सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 

मामले को लेकर सनोज सिंह द्वारा नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर लोहरपुरा गांव निवासी श्यामसुंदर महतो, मनोज महतो, राजकुमार महतो, नौरंगी महतो व विजय महतो आदि पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Suggested News