दरभंगा के हायाघाट पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, रेप पीड़ित के परिजनों से की मुलाकात, कहा- सुशासन चाय पी रहा है, सेवक जगा है

Darbhanga: जिले के हायाघाट में बीते दिन बलात्कार कर अपराधियों ने एक लड़की की हत्या कर दी थी. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की और आर्थिक मदद की. पप्पू यादव ने परिजनों को यह भरोसा दिया कि हम आपके साथ हैं और आपके न्याय की लड़ाई हम लड़ेंगे.
वहीं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि नीतीश कुमार ऐशगाह में बेड टी ले रहे होंगे उस समय मैं दरभंगा के पतोर पहुंच पीड़ित परिवार के आंसू पोंछ न्याय दिलाने को प्रयासरत हूं.. सुशासन सो रहा है, सेवक जगा हुआ है.
आपको बता दें कि दरभंगा के एक गांव में आम तोड़ने के लिए बाग गई एक 14 साल की लड़की का शव मिलने के बाद से तनाव फैल गया था. लड़की के परिजनों का आरोप है कि बाग का मालिक एक रिटायर्ड फौजी है, जिसने आम लेने आई लड़की के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसका कत्ल कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाबालिग लड़की की लाश पूर्व फौजी के घर से 500 मीटर की दूरी पर मिली.
नीतीश कुमार ऐशगाह में बेड टी ले रहे होंगे उस समय मैं दरभंगा के पतोर पहुंच पीड़ित परिवार के आंसू पोंछ न्याय दिलाने को प्रयासरत हूं। सुशासन सो रहा है, सेवक जगा हुआ है।
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 3, 2020
अशोक पासवान जी की बेटी की रेप कर हत्या कर दी गयी है।यह नाकाबिले बर्दाश्त है,हर कीमत पर रेपिस्ट को सजा-ए-मौत मिले। pic.twitter.com/meZU5WKV1x