दरभंगा में लूट के दौरान कारोबारी को मारी गोली, ग्रामीणों ने खदेड़ कर अपराधियों को दबोचा

दरभंगा : जिले में अपराधियों ने फिर से पुलिस को चुनौती देते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया है. दरभंगा में बेलगाम अपराधियों ने कारोबारी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

खबर के मुताबिक दरभंगा के मब्बी थाना इलाके में अपराधियों ने कारोबारी को गोली मारकर 1.50 लाख नकद लूट लिया. अपराधी रुपए लूट भागने लगे लेकिन गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने अपराधियों को खदेड़कर धर दबोचा.

गोली लगने से घायल हुए कारोबारी की हालत नाजुक है.  उसे डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. स्थानीय लोगों ने अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया है.