दरभंगा जंक्शन की बदलेगी तस्वीर: पीएम मोदी देने जा रहे हैं बड़ी सौगात, यात्रियों को मिलेगी मॉल, लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं

DARBHANGA : दरभंगा जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद शुरु हो गई है . दरभंगा जंक्शन को विश्वस्तरीय बनाने की योजना की शुरुआत 6 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किया जाएगा। मोदी वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत योजना के तहत शुरुआत करेंगे.दरभंगा स्टेशन पर जोरशोर से इसकी तैयारी चल रही है. 6 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी देश के विभिन्न 508 स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. पहले चरण में दरभंगा स्टेशन पहला जंक्शन होगा जिसका अमृत भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी शिलान्यास करेंगे.

  एयरपोर्ट की तरह बनने वाले छह मंजिला बनने वाले दरभंगा स्टेशन पर तमाम अत्याधुनिक यात्री सुविधा मौजूद रहेगा. इसमें रेस्ट हाउस, क्लॉक रूम, टिकट काउंटर, रिटायरिंग रूम,मीटिंग रुम के साथ लाइब्रेरी, आरपीएफ ऑफिस, दुकान, फूड कोर्ट, रेस्ट्रां के साथ साथ  मल्टीलेवल पार्किंग  शामिल है।

    योजना के तहत हर प्लेटफार्म पर लिफ्ट, एक्सलेटर और सीढ़ी का निर्माण किया जाएगा.दरभंगा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी मुख्य सड़क से पूरब में  लक्ष्मीसागर स्थित दूसरे एंट्री गेट को जोड़ने का कार्य होगा. यहां यात्रियों की बैठने, खाने और आने जाने की व्यवस्था होगी. यहीं नहीं स्टेशन परिसर में 2 नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण भी होगा जो स्टेशन परिसर के उत्तर एवं दक्षिण भाग में अवस्थित होगा। अमृत भारत योजना के तहत बनने वाले इस स्टेशन पर दो हजार से अधिक यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.दरभंगा  स्टेशन का पूरा परिसर सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा।

Nsmch
NIHER