बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दुस्साहस! ईंट भट्ठा मैनेजर के हत्यारों को गिरफ्तार करने गई पुलिस बल पर हमला, दो महिला कर्मी सहित पांच जवान घायल

दुस्साहस! ईंट भट्ठा मैनेजर के हत्यारों को गिरफ्तार करने गई पुलिस बल पर हमला, दो महिला कर्मी सहित पांच जवान घायल

ARA : नगर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुए ईंट भट्ठा के मैनेजर के हत्या मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ही अपराधियों ने हमला कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग और रोड़ेबाजी भी की, जिसमें दो महिला पुलिसकर्मी सहित क्रास मोबाइल के तीन जवान घायल हो गए। हालांकि इसके बाद भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मैनेजर की हत्या के मामले में एक अप्राथमिकी अभियुक्त एवं रोडेबाजी के मामले में दो महिलाओं को दबोच लिया। वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले में बताया गया कि पुलिस को यह जानकारी मिली कि ईंट भट्ठा मैनेजर की हत्या के आरोपी इब्राहिम नगर मोहल्ले में छिपे हुए हैं। जिसके बाद एसपी राकेश कुमार दुबे के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस एवं डीआईयू की संयुक्त टीम मैनेजर की हत्या के मामले में आरोपीयों को गिरफ्तार करने के लिए वहां पहुंची थी। पुलिस ने इस दौरान एक अप्राथमिकी अभियुक्त कमलेश यादव को दबोच लिया. पुलिस जब उसे गिरफ्तार कर ले जाने लगी तभी महिलाओ एवं पुरुषों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस दौरान आरोपियों की तरफ से पुलिस पर फायरिंग भी की गई. रोड़ेबाजी की घटना में दो महिला सिपाही तथा क्रॉस मोबाइल के तीन जवान घायल हो गए.

इस कार्रवाई को लेकर एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि मैनेजर हत्या मामले में सूचना मिली थी कि इब्राहिम नगर में एक अप्राथमिक अभियुक्त छिपा है जिसको गिरफ्तार करने के लिए डीआईयू और नगर थाने की पुलिस गई थी. पुलिस को देखते ही आरोपी द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर दी गई. जब आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर ले जा रही थी तभी गांव की महिलाओं ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया जिसमें हमारे जवान को हल्की चोटें आई हैं. पथराव करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के आरोपी किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा 

30 मई को हुई थी हत्या की घटना

गौरतलब है कि बीते 30 मई को पूर्व विवाद को लेकर चिमनी भट्टा के मैनेजर को सोए हालत में दो हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके प्रतिशोध में दूसरे पक्ष के एक शख्स को गोली मारी गई थी इसकी स्थिति काफी गंभीर थी इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया था. मैनेजर हत्या मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी


Suggested News