बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में झिंझिया नृत्य प्रस्तुत करेंगी बिहार की बेटियां, 8 छात्राओं का हुआ चयन

नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में झिंझिया नृत्य प्रस्तुत करेंगी बिहार की बेटियां, 8 छात्राओं का हुआ चयन

PURNEA : 26 जनवरी 2024 यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले परेड में पूर्णिया किलकारी की आठ छात्राओं का चयन झिझिया नृत्य के लिए हुआ है। जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है।

इन छात्राओं ने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के सामने बिहार की संस्कृति का प्रदर्शन करने का गौरव हम सबको प्राप्त हुआ है जो हमारे लिए अविस्मरणीय क्षण होगा। छात्राओं ने कहा की उनके प्रदर्शन से दुसरे लोगों को भी मिथिला के संस्कृति की जानकारी मिल सकेगी।

वही किलकारी पूर्णिया के को-ऑर्डिनेटर प्रदीप सील ने बताया कि पूर्णिया किलकारी की आठ छात्रा कर्तव्य पथ पर बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी राज्य और राष्ट्र स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में पूर्णिया किलकारी की छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन किया है।

पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने पूर्णिया के छात्रा के चयन की पुष्टि की है और कहा कि यह छात्र पारंपरिक लोक नृत्य झिझिया की प्रस्तुति देंगी जो हम सब के लिए गौरव की बात है।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट

Editor's Picks