Crime In Bettiah: प.चम्पारण के भंगहा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी और भंगहा पुलिस ने मिलकर एक तस्कर को भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य तस्कर भागने में सफल रहा। इस मामले में नरकटियागंज के एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि बेतिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल क्षेत्र में मादक पदार्थों और अवैध शराब की बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सुबह लगभग 3:00 बजे भंगहा थाना और एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से नगरदेही में ओरिया नदी के सीमा स्तंभ संख्या 423/6 के पास नाका लगाकर छापेमारी की गई।
इस दौरान एक व्यक्ति को 28.5 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। एक अन्य तस्कर ने गांजा फेंककर अंधेरे का लाभ उठाते हुए नेपाल भागने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार तस्कर का नाम प्रभु पटेल है, जो ग्राम परसवा थाना सेरवा, जिला परसा, नेपाल का निवासी है।
रिपोर्ट- आशिष कुमार