GAYA NEWS : दवा दुकान को चोरों ने बनाया निशाना, दवाइयों के साथ गायब किये हजारों रूपये नकद

GAYA : गया जिले में चोरों का आतंक लगातार जारी है. इसी कड़ी में शेरघाटी शहर के नया बाजार से पीके मेडिकल दवाई दुकान में दुकान में रखे दवाई समेत रुपए लेकर ले उड़ गए. यहां तक की चोरों ने दुकान में रखे होर्लिक्स और च्यवनप्राश को भी नहीं छोड़ा. चोर कई डिब्बे उठा ले गए.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है की शहर के नया बाजार स्थित पीके मेडिकल हॉल से चोरों ने 15 अगस्त की देर रात दुकान का शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखे लगभग ₹50 हज़ार नगद समेत अन्य कीमती सामान ले भागे. घटना की जानकारी तब मिली जब दुकानदार दुकान खोलने के लिए सुबह आया. दुकान आने पर उसने देखा की दुकान के ताले टूटे हुए हैं. इसके साथ ही दुकान में रखे सामान बिखरे पड़े हैं.
इस घटना के बाद दुकानदार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए शेरघाटी थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट