तीन दिन से गायब महिला का मिला शव, गोइठवा नदी से पुलिस ने निकलवाई लाश

तीन दिन से गायब महिला का मिला शव, गोइठवा नदी से पुलिस ने निक

नालंदा- बिहार थाना इलाके के रामजीचक गांव से तीन दिन से गायब महिला का शव शनिवार की सुबह गोइठवा नदी में छहलाता मिला । मृतका सुधीर पासवान की 40 वर्षिया पत्नी मुरती देवी है ।परिजन ने बताया कि गुरुवार की शाम  शौच के लिए घर से निकली थी । उसके बाद वापस नहीं लौटी ।काफी खोजबीन के बाद नगर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था ।

 इसी बीच आज सुबह ग्रामीणों की नजर पानी के ऊपर छहलाता हुआ शव पर पड़ा । इसके बाद लोगों ने परिवार के सदस्यों को उसकी जानकारी दी । मौके पर पहुंचकर परिवार के सदस्यों ने कपड़े से महिला की पहचान की । इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना बिहार थाना पुलिस को दी । परिजन शौच के दौरान गहरे पानी से डूबने से मौत की आशंका जाहिर कर रहे हैं ।

बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दी है ।नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पानी में डूबने से महिला की मौत हुई है। महिला गुरुवार की शाम से गायब थी । शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं।

Nsmch
NIHER