बांका में नहर किनारे पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप

BANKA: शंभूगंज मुख्य मार्ग में बल्लीकित्ता चौक के आगे सीमरा पुल के समीप बडकी पुल बहियार के ठोठा डांड में रविवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से आसपास के गांव में सनसनी फैल गई । लेकिन इंटरनेट मीडिया पर मृतक युवक का फोटो वायरल होने के कुछ घंटे बाद ही शव का शिनाख्त बेलहर थाना क्षेत्र के हथिया गांव का अभिषेक कुमार आनंद उर्फ सिम्पु के रूप में किया गया। शव का पहचान होने पर पुलिस ने घटना की जानकारी स्वजनों को दिया। जिसपर मृतक की पत्नी प्रियंका देवी एवं ससुर संजय मंडल सहित अन्य स्वजन अमरपुर थाना पहुंचकर शव का शिनाख्त किया।
घटना को लेकर बाजा गांव की एक महिला से नाजायज संबंध का कारण बताया जा रहा है। जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। रविवार की सुबह बल्लीकित्ता गांव के कुछ लोग नहर होते हुए बहियार जा रहे थे । इसी दौरान नहर किनारे गड्ढे में लाल रंग की बाइक लावारिस हालत में पडा देखा। आशंका होने पर जब खेत की ओर गया तो ढोढा डांड में कहुआ के पेड़ में एक युवक का शव लटका देखा गया। सूचना मिलने पर बल्लीकित्ता, बाजा, भरको, कापरीचक सहित आसपास के गांवों से काफी संख्या में लोग पहुंचे। लेकिन किसी ने भी शव का शिनाख्त नहीं कर पाया। मृतक के बायां हाथ एवं शरीर में कई जगहों पर जख्म के निशान था।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बिनोद कुमार, दारोगा दीनानाथ राय एवं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को कहुआ पेड़ से नीचे उतारा। मृतक सफेद रंग के पहने गंजी में जिला प्रशासन सह लोक स्वास्थ्य प्रमंडल मुंगेर श्रावणी मेला 2022 लिखा हुआ भी था। घटना स्थल से उत्तर लगभग एक सौ मीटर दूरी पर नहर किनारे बाइक और चाभी मिलना तथा शव को ढोढा डांड में कहुआ के पेड़ में लटकता मिलना साजिश के तहत हत्या करने की गवाही दे रहा था। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है। बाइक में रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं था। शव का शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को घटनास्थल से थाना लाया। जहां पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है । मृतक की पत्नी ने बताया कि शनिवार की संध्या करीब छह बजे घर से बाइक लेकर निकला था । जब देर शाम वापस घर नहीं लौटा तो फोन कर जानकारी लिया । बताया कि वह देवघर पूजा करने जा रहे है ।
अनिता के प्रेम में अभिषेक की गई जान :- स्वजन ने बताया कि अभिषेक डीजे का धंधा करता था। दो वर्ष पूर्व डीजे लेकर बाजा गांव आया था। जहां बाजा मोड़ पर एक चाय-पान दुकानदार की पत्नी अनिता देवी से प्रेम हो गया। जिसके कारण अभिषेक का महिला के घर आना-जाना करने लगा। एक वर्ष पूर्व महिला के स्वजन ने अभिषेक के साथ मारपीट भी किया था। जिसका इंटरनेट मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था । चर्चा है शनिवार की रात अभिषेक को उक्त महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में स्वजनों ने देख लिया। जिसपर मारपीट कर हत्या कर शव को ढोढा डांड के पेड़ में लटका कर खुदकुशी का रूप देने का प्रयास किया। मृतक को दो पुत्र सत्यम कुमार व शिवम कुमार तथा पुत्री आरूषि कुमारी है। घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।
थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि मृतक का बाजा गांव की एक महिला से नाजायज संबंध बताया जा रहा है । मृतक की पत्नी एवं उसके स्वजनों को भी इस बात की जानकारी थी । हत्या का कारण प्रेम प्रसंग ही प्रतीत हो रहा। मृतका की पत्नी के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है । शीघ्र ही हत्यारोपित की भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट