पटना में 2 दिनों से लापता युवक की मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

पटना. राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है। पटना के बिहटा में 2 दिन से लापता शख्श की लाश चीनी मिल के बधार में बुधवार को मिला है। मृतक की पहचान बिहटा के अल्हनपुरा निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है। लाश मिलने की सूचना पर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटी लेकिन मृतक के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही वही थानेदार अपने वरीय अधिकारी से पोस्टमार्टम नहीं करने को लेकर बात की जा रही है । खबर लिखे जाने तक पुलिस शव को अपने  कब्जे में लेकर थाने पर रखी हुई है । 

फिलहाल बिहटा थानेदार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक के परिजनों ने कहा कि मृतक विजय कुमार 2 दिनों से घर से लापता था। नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की और परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए थे और बुधवार को विजय का शव‌ मिला।

Nsmch