बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रिश्वत लेकर फैसला ! दानापुर का घूसखोर DCLR सस्पेंड, छापे में मिले थे एक लाख रू...ऑपरेटर के माध्यम से लेता था घूस

रिश्वत लेकर फैसला ! दानापुर का घूसखोर DCLR सस्पेंड, छापे में मिले थे एक लाख रू...ऑपरेटर के माध्यम से लेता था घूस

PATNA: दानापुर के रिश्वतखोर डीसीएलआर को सस्पेंड कर दिया गया है. पटना डीएम ने छह दिन पहले दानापुर के भूमि सुधार उप समाहर्ता इष्टदेव महादेव के दफ्तर में छापेमारी की थी. छापा में महादेव के आलमीरा से रिश्वत के एक लाख रू मिले थे. इसके बाद आरोपी ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया गया था. पटना डीएम की रिपोर्ट पर अब सामान्य प्रशासन विभाग ने आरोपी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है.

दानापुर के भूमि सुधार उप समाहर्ता इष्ट देव महादेव के खिलाफ दाखिल खारिज में अनियमितता बऱते जाने की शिकायत मिली थी. उनके कार्यालय जांच में अवैध वसूली के एक लाख रू मिले थे. इसकी रिपोर्ट पटना डीएम ने सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा था. इसके बाद आरोपी अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. भूमि सुधार उपसमाहर्ता के खिलाफ विभिन्न शिकायतों की जांच अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर से कराई गई .अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जांच के क्रम में भूमि सुधार रूप समाहर्ता के अलमीरा से ₹100000 एवं संबंधित अभिलेख बरामद हुआ था. ऑपरेटर सुजीत कुमार से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बरामद राशि जमीन संबंधी केस के निपटारे के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता के निर्देश पर लिया गया था. इसके बाद इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दानापुर द्वारा 21 सितंबर को ही प्राथमिक्की दर्ज की गई है .अब सामान्य प्रशासनिक विभाग ने आरोपी अधिकारी इष्ट देव महादेव को निलंबित कर दिया है.

Suggested News