बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

समोसे के साथ मांगा 50 लाख का डिस्काउंट, गिरफ्तारी के बाद पुलिस भी हो गई हैरान

समोसे के साथ मांगा 50 लाख का डिस्काउंट, गिरफ्तारी के बाद पुलिस भी हो गई हैरान

Gurugram : किसी चीज की खरीदने के बाद ग्राहक अक्सर दुकानदार से डिस्काउंट की मांग करते हैं, कभी कभी डिस्काउंट मिलता है, कभी नहीं। यह एक सामान्य बात है। लेकिन, हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक को समोसा दुकानदार द्वारा डिस्काउंट नहीं दिया जाना इतना नागवार गुजरा कि उसने कुछ रुपए नहीं बल्कि पूरे 50 लाख की रंगदारी की मांग कर डाली। पैसे नहीं देने पर उसने दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी थी। मामला सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच ने 19 वर्षीय युवक को दिल्ली के व्यापारी से लाखों की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया.
 दरअसल, गिरफ्तार युवक हर बार एक ही दुकान से समोसे (Samose) खाता था. एक दिन दुकान मालिक से समोसे पर डिस्काउंट मांग लिया, लेकिन मालिक ने छूट देने से मना कर दिया. बस फिर क्या था बदमाश का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और दुकान मालिक को सबक सिखाने का सोच लिया

डिस्काउंट के बदले पूरे 50 लाख की रंगदारी मांग ली

पुलिस के अनुसार, द्वारका सेक्टर-17 निवासी अनिल छिल्लर ने मामले की शिकायत दी थी. उन्‍होंने कहा था कि चंदू गांव के पास बर्फीवाला के नाम से मिठाई शॉप चलाता है. 4 अप्रैल की शाम करीब साढ़े 6 बजे अपनी दुकान पर ही मौजूद थे. इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने धमकी देकर 50 लाख रुपये की मांग की और रुपये नहीं दिए तो जान से हाथ धोने की बात कही। आरोपित ने धमकी देकर कहा कि मेरा नाम नहीं जानते हो, मैं अक्‍कू का भाई साढराणा से सागर बोल रहा हूं. उसने कहा कि इस बारे में अगर किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा।

 पीड़ित का कहना है कि फिर दो अलग-अलग नंबरों से व्‍हाट्सएप पर भी धमकी भरे मैसेज आए. ये इंटरनेशनल नंबर बताए गए हैं. शनिवार को राजेंद्रा पार्क थाना में एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्त में आया यह शातिर बदमाश जेल में बंद दिल्ली पुलिस इनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर राजेश भारती और संजीत बिद्रो के शूटर अक्कू का भाई है. पुलिस की मानें तो क्राइम की दुनिया में खुद की पहचान बनाने के लिए


Suggested News