राजद सांसद के इफ्तार पार्टी में पहुंचे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, बिहारवासियों के अमन चैन की मांगी दुआ

राजद सांसद के इफ्तार पार्टी में पहुंचे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, बिहारवासियों के अमन चैन की मांगी दुआ

KATIHAR : रमजान के पवित्र महीने में दावत-ए-इफ्तार का दौर लगातार जारी है। आये दिन कहीं न कहीं इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कटिहार में राजद के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम द्वारा कटिहार अल करीम यूनिवर्सिटी एंड मेडिकल कॉलेज में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। लेकिन इस इफ्तार पार्टी को लेकर राजनीतिक चर्चा जोरों पर हैं। 

वजह यह है की इस इफ्तार पार्टी में बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी शिरकत करने पहुंचे। हालांकि डिप्टी सीएम ने इसका कोई राजनीतिक मायने तलाशने की बात को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे सबके साथ सबका विकास से जोड़कर देखने की बात कह रहे है।

बता दें की पिछले 22 अप्रैल को राजद की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए थे। हालाँकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी तरह के सियासी अटकल पर विराम लगा दिया था। उन्होंने अगले दिन ही कहा की इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए। 



Find Us on Facebook

Trending News