बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विद्युत् भवन के डिप्टी लॉ एडवाइजर के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

विद्युत् भवन के डिप्टी लॉ एडवाइजर के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : राजधानी में कानून व्यवस्था के पुलिसिया दावे तो हर बार किये जाते है. इसके बावजूद हकीकत कुछ और ही निकालकर सामने आता है. ताजा मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के ऊर्जा पार्क के सामने स्थित विधुत बोर्ड कालोनी में चोरो का उत्पात देखने को मिला है. 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है की विद्युत् भवन के डिप्टी लॉ एडवाइजरराज कुमार सिंह अपने काम से शिलॉन्ग गए थे. वही 3 अप्रैल को पटना एयरपोर्ट से शाम 7 बजे तकरीबन शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के न्यूपुनाईचक स्थित विधुत बोर्ड कॉलोनी अपने आवास पहुंचे. जहां का नजारा देख चौक गए. घर के अलमारी और सामानों को बिखरा देख समझ गए कि उनके घर में चोरी हुई है. 

पीड़ित की माने तो चोरो ने लाखों के गहनों के साथ साथ घर के सामानों को पूरी तरह से खंगाल दिया है. फिलहाल इस घटना की लिखित शिकायत थाना में दर्ज कराया गया है. लेकिन सवाल फिर वही की क्या लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर पुलिस अंकुश लगा पाएगी. दरसअल पीड़ित की माने तो गस्ती में भी काफी कोताही बरती जाती है. इस वजह से आसानी से चोर बंद घरों को टारगेट कर चोरी की घटना को अंजाम देते है. 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News