देश में आज से होगा ये बड़ा बदलाव, जरूर जान लें
 
                    N4N Desk: साल बदलने के साथ ही कई सरकारी और गैरसरकारी सेवाओं से जुड़े नियम कायदे भी बदल गए है. साल का पहले तारीख से बैंकिंग, बीमा और इनकम टैक्स से जुड़े कई बदलाव हुए है. जिसका सीधा असर हमारी रोज़ की जिन्दगी पर पड़ता है. तो चलिए आपको बताते है की नए साल में क्या बदलाव हुए है.
नहीं चलेंगे पुराने ATM कार्ड
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ बैंक समेत कई बैंकों पुराने डेबिट और क्रेडिट कार्ड काम करना बंद कर देंगे। नए साल से इनकी जगह EMV चिप आधारित क्रेडिट या डेबिट कार्ड ही काम करेगा।
कारें महंगी हो जाएंगी
कार खरीदना महंगा हो सकता है. 1 जनवरी से लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां अपनी कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं.
पुराने चेक मान्य नहीं
CTS वाला चेक ही मान्य होगा। इसके तहत चेक क्लियरेंस के लिए दूसरे बैंक भेजने की जरुरत नहीं होती बल्कि ऑनलाइन ही प्रक्रिया पूरी हो जाती है.
दुर्घटना बीमा कवर बढ़ा
नए साल से निजी दुर्घटना बीमा कवर को एक लाख से बढ़ाकर 15 लाख कर दिया जाएगा। प्रीमियम भरने के बाद मोबाइल पर SMS के जरिये रसीद मिलेगी
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    