बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गाजा पट्टी में विनाशलीला, हमास पर तेज हुए इस्राइल के हमले, तीन लाख अतिरिक्त सैनिक तैनात, पीएम मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू से की बात

गाजा पट्टी में विनाशलीला, हमास पर तेज हुए इस्राइल के हमले, तीन लाख अतिरिक्त सैनिक तैनात, पीएम मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू से की बात

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जवाबी हमलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौजूदा परिस्थिति से अवगत कराया है. पीएम  मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के फोन कॉल के लिए और मौजूदा हालात पर जानकारी देने के लिए उन्हें शुक्रिया अदा करता हूं. भारत की जनता इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से इस्राइल के साथ खड़ी है. भारत आतंकवाद के सभी स्वरूपों की पुरजोर और कड़ी निंदा करता है.’

 6 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया और उसके बाद इजरायल ने भी हमास को मुंहतोड़ जवाब दिया. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को हमास को सैन्य अभियान की चेतावनी दी और कहा कि यह हमास का खात्मा करने और "मध्य पूर्व को बदलने" के लिए एक निरंतर युद्ध की शुरुआत है.इसे इजरायल पर 50 साल का सबसे 'खतरनाक हमला' बताया जा रहा है. इससे पहले 1973 में इजरायल पर इसी तरह का हमला हुआ था.  बता दें गाजा पट्टी भीड़भाड़ वाली वह जगह है जहां इजरायल ने हमास पर हमला किया है. यहां से हमला के आतंकियों ने यहूदियों के पवित्र त्योहार वाले दिन इजरायल पर हवाई और समुद्री हमला शुरू किया था.

कई सालों बाद गाजा पट्टी में एक बार फिर विनाशलीला शुरू हो गयी है. इस्राइल के तीन लाख अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करने के बाद गाजा में जमीनी आक्रमण शुरू करने की संभावना है. हमास को दिए गए करारे जवाब के रूप में इजराइल की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक में खान यूनिस में करीब 10 लोग मारे गए और चार घर पूरी तरह से तबाह हो गए. राहत और बचाव दल मलबे में दबे लोगों की तलाश रविवार को भी करते रहे.  हमास के आतंकियों के हमले में करीब 700 इज़राइलियों की मौत हो गई और दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया गया. इज़राइल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता ने कठोर प्रतिक्रिया देते हुए इसे इजराइल के इतिहास में निर्दोष नागरिकों का सबसे भयंकर नरसंहार बताया. उसने आखिरी बार 2014 में जमीनी आक्रमण किया था.फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इजराइल ने आधिकारिक तौर पर युद्ध की घोषणा कर दी है और इजराइल ने रात भर गाजा पट्टी पर हमले किए हैं, जिसमें दर्जनों बिल्डिंग्स ध्वस्त हो गये हैं। इजराइल ने कहा है, कि उसने गाजा के पास अपने एक लाख सैनिकों को उतार दिया है.

इस बीच, मंगलवार को इस्राइल के युद्धक विमानों ने गाजा सिटी में लगातार बमबारी की जो आतंकवादी संगठन हमास द्वारा संचालित सरकार का केंद्र है. यह कार्रवाई तब की गयी है जब इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस्लामिक आतंकवादी समूह से ऐसा बदला लेने का संकल्प लिया है जिसकी ‘गूंज कई पीढ़ियों तक सुनायी देगी.’ पिछले चार दिन से जारी इस युद्ध में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों पक्षों के हजारों लोग घायल हुए हैं. इस्राइल की सड़कों पर कई दशकों में पहली बार ऐसा खूनखराबा देखा गया और इसके जवाब में गाजा में कई इलाके नेस्तनाबूद कर दिए गए। इस बीच, हमास ने यह कहकर तनाव और बढ़ा दिया है कि हमले जारी रहे तो वह बंधक बनाए गए इस्राइलियों को मौत के घाट उतार देगा। हमास के कब्जे में 150 सैनिकों एवं अन्य लोगों के बंधक होने की आशंका है. नेतन्याहू ने बंधक संकट से निपटने और लापता लोगों की तलाश के लिए एक पूर्व सैन्य कमांडर को नियुक्त किया है. गाजा में लगातार जारी हवाई हमलों में इमारतों के जमींदोज होने के कारण हजारों निवासी अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं. इस्राइल के विदेश मंत्री अली कोहेन ने हमास को किसी भी बंधक को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा, ‘इस युद्ध अपराध को भुलाया नहीं जाएगा.’

इस बीच, इस्राइल की सेना के एक अधिकारी का कहना है कि सप्ताहांत में हमास की ओर से अचानक किए गए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,000 से अधिक हो गई है. उधर, इस्राइल के हमले में गाजा में अब तक 830 लोगों की मौत हुई है और भारी तबाही हुई है.

साल 2008 के बाद से एक ही दिन में इजरायली हमलों में गाजा में मारे गए फिलिस्तीनियों की सबसे बड़ी संख्या है. बता दें कि गाजा के हमले के बाद इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रतिशोध लेने की कसम खाई थी. उन्होंने कहा था कि हमास को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. 


Suggested News