मुजफ्फरपुर में दिखा रफ्तार का कहर : अलग-अलग सड़क दुर्घटना मे तीन की मौत

मुजफ्फरपुर में दिखा रफ्तार का कहर : अलग-अलग सड़क दुर्घटना मे

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा, आए दिन जिले में कहीं ना कहीं सड़क हादसे देखने को मिलती है। शनिवार को जिलें अलग-अलग हुए दो हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। 

पहली घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र की है, जहां एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा कर गड्ढे में जा गिरी जिसमे बाइक सवार दो लोग की मौत हो गई। 

 दूसरी घटना जिले के औराई थाना क्षेत्र के  रामखेतारी चौक की है, जहां शनिवार की संध्या एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी। जिसमें साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद उसकी स्थिति चिंताजनक होने पर स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गए जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियाही गांव निवासी रामसनेही महतो (65) के रूप में की गई है। 

Nsmch

समाजसेवी जियाउल इस्लाम  ने बताया की वह आवश्यक सामान लाने साइकिल से चौक पर जा रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। मामले में औराई  थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के आवेदन के आधार पर आगे की  कार्रवाई की जाएगी।

REPORT - MANI BHUSHAN SHARMA