बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब डीजीपी साहब ने भी रात के अंधेरे में पानी-पानी हुई राजधानी का SDRF के बोट से लिया जायजा

अब डीजीपी साहब ने भी रात के अंधेरे में पानी-पानी हुई राजधानी का SDRF के बोट से लिया जायजा

PATNA:  पटनावासी त्राहिमाम कर रहे हैं।पिछले पांच दिनों से राजधानी के हजारो लोग भूखे-प्यासे जल कैदी बने हुए हैं। पटना के कई मोहल्लों में एक तरह से जल कर्फ्यू लगा है। नीतीश का सुशासन पटना में हीं डूब गया है।अपनी आंखों के सामने सुशासन को डूबते देख देर से हीं सही लेकिन सीएम नीतीश भी पानी में उतर गए हैं.सीएम को पानी में उतरते देख अब आलाधिकारी भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

आज रात डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी राजधानी के जलजमाव वाले इलाकों में पहुंच गए।पूरे लाव-लश्कर के साथ डीजीपी साहब एसडीआरएफ के बोट से जलजमाव वाले  राजेन्द्रनगर के इलाकों का दौरा किया। डीजीपी ने पानी की स्थिति का जायजा लिया। उऩके साथ पटना आईजी और एसएसपी गरिमा मलिक भी मौजूद थीं।

अब जिस तरीके से अधिकारी जलजमाव वाले इलाकों का दौरा का स्थिति का जायजा ले रहे ,अगर वही दिलचस्पी पानी से पहले लेते और सुधार को लेकर तत्पर दिखते तो शायद यह स्थिति देखने को नहीं मिलती। तब बिहार का सुशासन डूबने से बच जाता और बिहार की प्रतिष्ठा शायद रह जाती।

ये भी पढ़ें--- महात्मा गांधी केंद्रीय विवि की महिला गेस्ट टीचर का यौन उत्पीडन, विवि के तीन कर्मियों पर एफआईआर दर्ज


Suggested News