डीजीपी आर एस भट्टी पहुंचे बिहारशरीफ, अधिकारियों के साथ घटनाक्रम की ली जानकारी

डीजीपी आर एस भट्टी पहुंचे बिहारशरीफ, अधिकारियों के साथ घटनाक्रम की ली जानकारी

NALANDA : रामनवमीं शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प के बाद रविवार की देर शाम बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी बिहारशरीफ पहुंचे । जहां  घटनास्थल पहुंचकर अधिकारियों के साथ घटना की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को हमेशा सतर्क रहने सभी चौक चौराहों और संवेदनशील व अतिसंवेदनशील वाले क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती करने का निर्देश डीएम और एसपी को दिए।  

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 9 कंपनी बुलाई गई है। अब तक तीन कंपनी बिहारशरीफ पहुंच गई है । जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया गया है ।

 सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है । शहर के लोगों से हमारी अपील है कि शांति बनाए रखें और किसी तरह का अफवाह ना फैलाएं पूरे शहर में धारा 144 लागू है । इसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है। किसी भी कीमत पर उपद्रव फ़ैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा | अब तक 82 उपद्रवियों को गिरफ़्तार किया गया है। 

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News