बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

धनतेरस पर भूल कर भी न खरीदें ये 10 चीज, नहीं तो सौभाग्य के बदले दुर्भाग्य आएगा घर

धनतेरस पर भूल कर भी न खरीदें ये 10 चीज,  नहीं तो सौभाग्य के बदले दुर्भाग्य आएगा घर

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : आज धनतेरस है और आज से ही दीवाली की शुरुआत होती है. धनतेरस के दिन खरीदारी का विशेष महत्त्व है. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदारी करने से घर में मां लक्ष्मी की कृपा होती है और बरकत बनी रहती है. इस दिन सोना, चांदी और बर्तन खरीदने का रिवाज है. चाहे आमिर हो या गरीब हर लोग कुछ न कुछ खरीदते हैं. 

पर यहाँ हम आपको बता रहे हैं उन 10 चीज के बारे में जिसे भूल कर भी धनतेरस के दिन नहीं खरीदना चाहिए। मान्यता के अनुसार आप इन 10 चीजों को खरीदते हैं तो इससे सौभाग्य के बदले घर में दुर्भाग्य आएगा और मां लक्ष्मी प्रसन्न नहीं होंगी.

1. लोहा 

धनतेरस पर भूल कर भी लोहा या लोहे से बनी चीज नहीं खरीदना चाहिए.

2.  स्टील

धनतेरस पर कई लोग स्टील का बर्तन खरीदते हैं पर हमेशा स्टील खरीदने से बचना चाहिए. स्टील भी लोहा का ही रूप होता है. इसलिए स्टील के बजाय पीतल या अन्य धातु के बर्तन खरीदना चाहिए. 

3. खाली बर्तन

ऐसे तो आप बर्तन ख़रीदियेगा तो खाली ही मिलता है पर आप कोशिश करें कि घर लाने से पहले बर्तन में पानी या अनाज कुछ भी भर लेना चाहिए.    

4.धारदार हथियार

धनतेरस के दिन चाकू, कैंची व दूसरे धारदार हथियार करने से हमेशा बचना चाहिए.  

5. काले रंग का सामान

धनतेरस के दिन काले रंग की चीज घर लाने से हमेशा परहेज करना चाहिए. काला रंग दुर्भागय का प्रतिक होता है. 

6. नकली सोना

धनतेरस के दिन सोना खरीदना लोगों की पहली पसंद होता है. पर गलती से भी नकली सोना नहीं खरीदना चाहिए. 

7. कार

कई लोग धनतेरस के दिन कार खरीदने के लिए प्री बुकिंग करवाते हैं, पर ऐसी मान्यता है कि कार यदि आप धनतेरस के दिन खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए पहले ही भुगतान कर लें. 

8. तेल

धनतेरस के दिन तेल या तेल जैसे अन्य उत्पाद जैसे घी, रिफाइंड इत्यादि भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए. 

9. उपहार 

धनतेरस के एक दिन पहले तोहफे खरीदना और देना शुभ माना जाता है लेकिन धनतेरस के दिन नहीं. धनतेरस के दिन खरीदने वाला सामान अपने घर में ही रखना चाहिए. 

10. शीशे की बनी चीजें

धनतेरस पर भूल कर भी कांच से बना सामान नहीं खरीदना चाहिए. 

Suggested News