बॉलीवुड की चकाचौंध छोड़, खेतों में पसीना बहा रहे धर्मेंद्र

बॉलीवुड के सुपर स्टार धर्मेंद्र बॉलीवुड की लाइमलाइट छोड़ इन दिनों खेती-बाड़ी करते नज़र आ रहे हैं.  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज 82 साल के हैं लेकिन काम को लेकर उनमें आज भी पहले ही जैसी एनर्जी है. मिट्टी की खुशबू से वह आज भी जुड़े हुए हैं.  एक्टर धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो और तस्वीर शेयर की है और इस विडिओ में वे खेत में नज़र आ रहे हैं. वह वीडियो में कह रहे हैं, 'वर्क इज वरशिप.' यानी काम ही पूजा है.

DHARMENDRA-DOING-FARMING2.JPG

आपको बता दें की धर्मेंद्र ने इससे पहले भी एक वीडियो शेयर की थी. जिसमें वह अपने बाग के अल्फांसो आम के बारे में बता रहे हैं. वह कह रहे हैं, "ये अपने खेत के अपने फार्म के अल्फांसो. बड़े प्यार से बोए थे. अब बड़े प्यार से फल खा रहे हैं. अच्छा लगता है. आपको कैसा लग रहा है ये....

DHARMENDRA-DOING-FARMING1.JPG

आपको बता दें धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के लुधियाना के नसराली गांव में हुआ था और वह पिछले 58 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. उन्होंने 1960 में फिल्म 'हम भी तेरे दिल भी तेरा' से डेब्यू किया था.

आप या वीडियो धर्मेंद्र के इंस्टा अकाउंट पर देख सकते हैं. इस लिंक को कॉपी करके 

https://www.instagram.com/aapkadharam/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bjjs02PnD42/?taken-by=aapkadharam