मोकामा में स्वास्थ्य शिविर में सैंकड़ों मरीजों की हुई विभिन्न बीमारियों की जांच, मिला स्वस्थ जीवन शैली का उचित परामर्श

माही पॉली क्लिनिक, मोकामा के डॉ. सौरव कुमार एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक कुमार ने स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं दीं।

health camp at Mahi Poly Clinic Mokama
health camp at Mahi Poly Clinic Mokama- फोटो : news4nation

Bihar News :  बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माही पॉली क्लिनिक, मोकामा द्वारा 20 दिसंबर को एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और विभिन्न बीमारियों की जांच व परामर्श का लाभ उठाया। इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ. सौरव कुमार एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशांक कुमार ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर के दौरान 100 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। 


डॉक्टरों ने मरीजों को रोगों से बचाव, नियमित जांच और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के बारे में भी जानकारी दी। शिविर की खास बात यह रही कि इसमें लोगों को निःशुल्क बीएमडी (हड्डी जांच) परीक्षण, मधुमेह (शुगर) एवं ब्लड प्रेशर (बीपी) की जांच की सुविधा दी गई। इसके साथ ही मधुमेह और बीपी से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया, जिससे बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को लाभ मिला।


स्थानीय लोगों ने माही पॉली क्लिनिक द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर आम लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो नियमित जांच नहीं करा पाते।


गौरतलब है कि माही पॉली क्लिनिक, मोकामा चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम है। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुभवी टीम द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज और परामर्श दिया जाता है। प्रति वर्ष हजारों की संख्या में मरीज यहां आकर अपना उपचार कराते हैं। स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन से क्षेत्र में जागरूकता बढ़ी है और लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिला