41 साल पहले धर्मेंद्र को सनी ने लिखा था ये खत, चाहते हैं वायरल हो
 
                    धर्मेंद्र अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैन्स को 70 के दशक से रूबरू करा रहे हैं. उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जो उनके बेटे सनी देओल के साथ उनके रिश्तों को उजागर करता है. दरअसल, धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर उस लेटर को शेयर किया है, जिसे इंग्लैंड से धर्मेंद्र ने 29 जुलाई 1977 को भेजा था. उस समय सनी वहां एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे और उनकी उम्र उस समय 21 साल थी.

धर्मेंद्र के फॉर्महाउस को लग्जरी होटल बनाना चाहते हैं सनी-बॉबी
धर्मेंद्र ने लिखा है, 'ये एक गर्व की बात, जिसे मैं शेयर करना चाहता हूं. मैं चाहता हूं ये वायरल हो, यह युवाओं को मैसेज देगा. अपने माता-पिता से प्यार करो उनकी उपेक्षा मत करो. उन्होंने आपको जन्म दिया है. आपकी सुरक्षा खुशियां उनके जीवन का एकमात्र मकसद है तो प्लीज उन्हें प्यार करें उनका ध्यान रखें. 

एक विनम्र विनती और सलाह धरम की तरफ से.
धर्मेंद्र ने यह भी बताया कि खत की राइटिंग सनी देओल की है. बता दें कि बहुत जल्द सनी धर्मेंद्र और बॉबी साथ में 'यमला पगला दीवाना फिर से' में नजर आएंगे. यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होगी. पहले यह 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अक्षय कुमार की गोल्ड के कारण इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. 
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
                     
                    