बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जमानत लेने के लिए जेल में आलू-पूरी, आम और मिठाई खा रहे हैं डायबटीज के पेशेंट अरविंद केजरीवाल, शुगर लेवल बढ़ने पर कोर्ट में ईडी ने पेश किया जेल का चार्ट प्लान

जमानत लेने के लिए जेल में आलू-पूरी, आम और मिठाई खा रहे हैं डायबटीज के पेशेंट अरविंद केजरीवाल, शुगर लेवल बढ़ने पर कोर्ट में ईडी ने पेश किया जेल का चार्ट प्लान

NEW DELHI : शराब घोटाले में लगभग 20 दिन से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद है। अब केजरीवाल की सेहत को लेकर ईडी ने बड़ा आरोप लगाया है। जहां आप का आरोप था कि जेल में केजरीवाल का शुगर काफी बढ़ गया है। वहीं अब ईडी ने इन आरोपों का जवाब दिया है। 

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी के वकील जुहैब हुसैन ने कहा है कि केजरीवाल की शुगर कोई जेल खाने की वजह से नहीं बढ़ी है, बल्कि उन्हें उनके घर से रोज आलू-पूरी, आम और मिठाई दी जा रही हैं। ईडी ने दावा किया कि वह मेडिकल आधार पर जमानत लेने के लिए जानबूझकर मीठा खा रहे हैं ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़े और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए। 

ईडी ने कहा कि हमने कभी नहीं सुना कि टाइप-2 डाइबिटीज से जूझ रहा शख्स इस तरह की चीजें खाए. लेकिन वह रोजाना आलू-पूड़ी, आम और मीठे चीजें खा रहे हैं. ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि उन्हें जमानत मिल जाए> 

नवरात्रि में दिया गया अंडा

हैरानी की बात ये है कि उस दस्तावेज के मुताबिक नवरात्रि के दूसरे दिन अरविंद केजरीवाल को जेल में नाश्ते में अंडे भी मिले हैं। अब उन्होंने उन अंडों का सेवन किया या नहीं, साफ नहीं, लेकिन नवरात्रि के समय में उन्हें जेल में अंडे परोसे जरूर गए हैं। बाकी दिनों की बात करें तो केजरीवाल को राजमा, रोटी, अरबी सब्जी, सलाद, मूंग दाल, पोहा जैसी कई चीजें भी लगातार मिलती रही हैं। इसके साथ-साथ घर से बना खाना भी केजरीवाल को उपलब्ध करवाया गया है।

अब केजरीवाल के वकील ने इन दलीलों का खंडन किया और जोर देकर कहा कि सिर्फ मीडिया को बयान देने के लिए ये सब कहा जा रहा है।  बढ़ी हुई शुगर लेवल का हवाला देते हुए केजरीवाल के वकील ने कहा है कि डॉक्टर के निर्देश पर ही सीएम को खाना दिया जा रहा है। ये कहना कि घर के खाने की वजह से शुगर बढ़ी, ये गलत है। अभी के लिए कोर्ट ने जेल प्रशासन से केजरीवाल के खाने की पूरी रिपोर्ट मांगी है, सीएम को भी कहा गया है कि वे अदालत को डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन दिखाएं। अब कल यानी कि शुक्रवार को दोपहर दो बजे फिर इस मामले में सुनवाई होने वाली है।

Suggested News