मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड इलाके के भरथुआ गांव में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता राजेश भट्ट की अध्यक्षता में पं. राजकुमार शुक्ला की 149 वीं जयंती मनाए जाने को लेकर चर्चा किया गया। साथ ही राजकुमार शुक्ल को भारत रत्न मिले जिसको लेकर सरकार से अपील करने पर भी चर्चा हुई।
वही, मौके पर उपस्थित लोगों ने भी इस बात पर सहमति जताते हुए कहा की पंडित राजकुमार शुक्ल बिहार के पश्चिमी चंपारण के सतबरिया गांव में ब्रह्म भट्ट ब्राह्मण समाज के एक कृषक परिवार में 23 अगस्त 1875 में अवतरित हुए थे। जिनके भगीरथ प्रयास से मोहनदास करमचंद गांधी का पहली बार चंपारण की धरती पर पदार्पण हुआ। और उनके नेतृत्व में विश्व के सबसे व्यापक कृषक आंदोलन के रूप में चंपारण सत्याग्रह में निलहों के संघर्ष को लेकर गांधी युग का सूत्रपात हुआ।
वहीं, बैठक में उपस्थित बबन राय, धर्मेंद्र राय, रामलौलीन राय, समेत दर्जनों लोगों ने कहा की पंडित राजकुमार शुक्ला राष्ट्र के गौरव थे उन्हे भारत रत्न मिलना ही चाहिए। इसको लेकर लोगों ने सरकार से अपील करने की बात कही। आपको बता दें कि पं. राजकुमार शुक्ला की जयंती 23 अगस्त को पटना में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश भट्ट ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि 23 अगस्त को पंडित राजकुमार शुक्ला की जयंती समारोह पूर्वक पटना में मनाई जाएगी। जिसको लेकर युवाओं तथा बुजुर्गों के साथ चर्चा किया गया है।
साथ ही लोगों से अपील भी की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सके। मौके पर बबन राय, धर्मेंद्र राय, जाह्नवी शेखर भट्ट, बरनाला जी, मुकेश कुमार शर्मा, अनूप कुमार, आयुष कुमार, नवेंद्र प्रसाद राय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा